स्लाग=थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
हत्या का आरोपी अभियोग पंजीकरण के 48 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 रायफल 315 बोर , 01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
एंकर= खबर शाहजहांपुर से है थाना स्थानीय पर वादिनी रूखसार पत्नी निहाल निवासी बदलूपुरा निगारी स्ट्रीट गुलाब मंजिल फोर्थ मंजिल मदनपुरा वार्ड खल्ला मुम्बई ने अपने पति निहाल पुत्र अनवर खां निवासी बदलूपुरा निगारी स्ट्रीट गुलाब मंजिल फोर्थ मंजिल मदनपुरा वार्ड खल्ला मुम्बई की प्रतिपक्षी कामिल अहमद खां पुत्र शमीम खां निवासी मो0 युसुफजई कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर द्वारा अपने लाईसन्सी रायफल से गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा धारा 302 IPC बनाम कामिल अहमद खां पुत्र शमीम खां निवासी मो0 युसुफजई कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर https://youtu.be/5MCYJbc9SD4 पंजीकृत कराया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद द्वारा की जा रही है।इस घटना को अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए नामित अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया , जिसके अनुपालन में मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं अजय कुमार राय क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण तथा हरपाल सिह बालियान प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 महेश कुमार मय हमराही का0 सुमित कुमार द्वारा को अभियुक्त कामिल अहमद खां पुत्र शमीम खां निवासी मो0 युसुफजई कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को उसके भट्टे सलेमपुर से समय करीब 08.10 बजे घटना मे प्रयुक्त 01 लाईसेन्सी रायफल 315 बोर , 01 खोखा कारतूस मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्त कामिल उपरोक्त के विरुद्द थाना स्थानीय पर मुकदमा 302 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। देखिए शाहजहांपुर से अभय प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट