शाहजहांपुर,थाना कोतवाली पुलिसटीम ने दो अभियुक्त को कुल 507 ग्राम नशीला पदार्थ (अफीम) व कुल 2450 रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार”
पुलिस_अधीक्षक_जनपद_शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के कुशल नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एंव चिन्हित किये गये अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध एवं मादक पदार्थ की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे प्रचलित अभियान के क्रम में थाना कोतवाली_पुलिस_टीम_द्वारा_आज_दिनांक 03.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. लल्लन उर्फ गुड्डू पुत्र जाफर नि0 ग्राम किरियारी थाना उचौलिया, जनपद लखीमपुर खीरी, उम्र करीब 42 वर्ष 2. मुकीम खां पुत्र मुशतियाक खां निवासी ग्राम दौलतपुर थाना मझिला जनपद हरदोई उम्र करीब 45 वर्ष को मय 507 ग्राम नशीला पदार्थ अफीम व कुल 2450 रुपये के साथ बरेली मोड़ से बीकानेर रेस्टोरेन्ट की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर, साउथ सिटी के पिछले गेट के पास, समय 12.18 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 391/25 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।थाना_कोतवाली_पुलिस_टीम_द्वारा 02 नफर अभियुक्त को कुल 507 ग्राम नशीला पदार्थ (अफीम) व कुल 2450 रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार”
पुलिस_अधीक्षक_जनपद_शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के कुशल नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एंव चिन्हित किये गये अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध एवं मादक पदार्थ की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे प्रचलित अभियान के क्रम में थाना कोतवाली_पुलिस_टीम_द्वारा_आज_दिनांक 03.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. लल्लन उर्फ गुड्डू पुत्र जाफर नि0 ग्राम किरियारी थाना उचौलिया, जनपद लखीमपुर खीरी, उम्र करीब 42 वर्ष 2. मुकीम खां पुत्र मुशतियाक खां निवासी ग्राम दौलतपुर थाना मझिला जनपद हरदोई उम्र करीब 45 वर्ष को मय 507 ग्राम नशीला पदार्थ अफीम व कुल 2450 रुपये के साथ बरेली मोड़ से बीकानेर रेस्टोरेन्ट की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर, साउथ सिटी के पिछले गेट के पास, समय 12.18 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 391/25 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।