बारावफात को लेकर खुटार थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित
खुटार। आगामी बारावफात त्यौहार को लेकर रविवार को खुटार थाना प्रांगण में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी आर.के. रावत ने की।
थाना प्रभारी ने बताया कि खुटार थाना क्षेत्र में करीब 10 स्थानों पर 5 सितंबर को बारावफात के जुलूस निकाले जाएंगे। उन्होंने अपील की कि सभी लोग शांति व सौहार्द के साथ अपना त्यौहार मनाएं और जुलूस निकालें। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों सहित कई लोग मौजूद रहे।
#Khutar #Powayan #Shahjahanpur #UPPolice