शाहजहांपुर में बाइक मिस्त्री को गोली मारने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
शाहजहांपुर (08 अगस्त 2025:) सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के बन्दरिया-सिंगरहा मार्ग पर 6 अगस्त की शाम पुरानी रंजिश के चलते बाइक मिस्त्री विकेश कुमार को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घायल विकेश का इलाज बरेली में चल रहा है।
विकेश की पत्नी प्रियांशी ने 7 अगस्त को थाना सेहरामऊ दक्षिणी में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा (236/2025) दर्ज कराया था, जिसमें धारा 109(1)/120बी बीएनएस और 3/25/27 आयुध अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत हुआ। पुलिस जांच में पांच आरोपियों—अंकित गुप्ता (23), गौरव शर्मा (24), विकास श्रीवास्तव (20), प्रियांशु सिंह (19), और सुमित सिंह के नाम सामने आए।
8 अगस्त को सुबह 4:59 बजे, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सहजापुर नहर पुलिया से अंकित गुप्ता, गौरव शर्मा, विकास श्रीवास्तव और प्रियांशु सिंह को गिरफ्तार किया। अंकित के पास से एक 0.315 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस, जबकि गौरव के पास से एक 0.315 बोर का तमंचा (घटना में प्रयुक्त), एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। सुमित सिंह फरार है।
पूछताछ में प्रियांशु सिंह ने खुलासा किया कि विकेश ने उसकी बहन को भगाने का प्रयास किया था, जिसके चलते उसने अंकित, गौरव और विकास के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। 9 जुलाई को स्कूल के पास हुई बैठक में 2.5 लाख रुपये में हत्या की डील तय हुई। प्रियांशु ने विकेश की पहचान के लिए उसकी तस्वीर व्हाट्सएप पर भेजी थी। 6 अगस्त को तीनों आरोपियों ने बाइक से विकेश को गोली मारी और फरार हो गए। अन्य आरोपियों ने प्रियांशु की बात का समर्थन करते हुए अपराध स्वीकार किया।
अंकित गुप्ता का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें चोरी, गैंगस्टर एक्ट और अन्य धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं। विकास श्रीवास्तव के खिलाफ भी चोरी का एक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि सुमित की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
शाहजहाँपुर पुलिस