इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध – युवती 2 महीने की गर्भवती
शाहजहांपुर (कांट थाना क्षेत्र):
कांट थाना क्षेत्र से प्रेम-प्रसंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि क्षेत्र के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई।
युवती के पिता ने कांट थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि युवक ने पहले उनकी बेटी से सोशल मीडिया पर दोस्ती की, फिर लगातार मिलने-जुलने लगा। इस दौरान शादी का भरोसा दिलाकर शारीरिक संबंध बनाए गए, जिससे युवती करीब दो महीने की गर्भवती हो गई।
परिजनों के मुताबिक, जब युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। मामला अब थाने तक पहुंच चुका है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।