जिला शाहजहांपुर के महानगर में संत गाडगे जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई आदरणीय श्री उपेन्द्र पाल सिंह जी व आदरणीय श्री रामलड़ैते कनौजिया जी ने बाबा संत गाडगे महाराज जी के रथ को खींच कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।
आज राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमतधाम से छ कुआं,केरूगंज,घंटाघर और खिरनीबाग में शोभायात्रा का समापन हुआ।
शाम 6 बजे संत गाडगे पार्क आवास विकास कालोनी बरेली मोड़ पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोग मौजूद रहे।
https://youtu.be/v9MzG0yrDV4?si=3rfldkH9qzcGo47nऔर उपेंद्र पाल ने संत गाडगे महाराज जी का उपदेश बताया संत गाडगे बाबा का समाज उत्थान एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने मानवता की भलाई के लिए कई संदेश दिए हैं देखिए सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट