खुटार (शाहजहांपुर)।
क्षेत्र में मंगलवार रात दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और युवती की मौत हो गई।
पहली घटना खुटार क्षेत्र के गांव कुंभिया माफी की है। यहां निवासी महेंद्र जाटव की 18 वर्षीय पुत्री काजल ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
वहीं दूसरी घटना गांव गढ़िया सरेली की है। यहां के निवासी अमनदीप (28 वर्ष) पुत्र श्याम बाबू मंगलवार रात करीब आठ बजे खाना खाने के बाद खुटार-मैलानी मार्ग पर टहल रहे थे। इसी दौरान लंगोटी बाबा स्थान के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर 108 सेवा एंबुलेंस टीम (किरत यादव व रामेंद्र दुबे) मौके पर पहुंची और घायल को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और आगे की कार्रवाई की जा
रही है।