दिन में दप्तर, रात में राहत: बाढ़ संकट में जिलाधिकारी सिंह का जमीनी एक्शन
शाहजहांपुर। जनपद में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। दिनभर जनता दर्शन, बैठकों और जरूरी प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने के बाद वह रात होते ही राहत और बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लेने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निकल पड़ते हैं।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार समेत कई अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने मौके पर ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रात के अंधेरे में टॉर्च और फ्लडलाइट की रोशनी में गांव-गांव पहुंचकर उन्होंने संभावित खतरनाक स्थलों को चिन्हित कराया। उनकी इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में भरोसा बढ़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय बाद जिले को ऐसा जिलाधिकारी मिला है, जो सचमुच जनता के सुख-दुख में सहभागी बनकर काम कर रहा है।
धर्मेंद्र प्रताप सिंह का यह जमीनी और मानवीय रुख प्रशासनिक सेवा की सच्ची मिसाल बन गया है—जहां कुर्सी नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा और सेवा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है।