हमीरपुर में नबालिग लड़की के साथ दो युवकों नें किया दुष्कर्म*
*
हमीरपुर जिले में यज्ञ देखने गई एक नाबालिक को उठा कर ले जानें और जंगल में रेप करने का एक मामला सामने आया है.. जिसमें नाबालिक ने बताया कि वह अपने घर से यज्ञ देखने गई थी.. यज्ञ से उसे दो लोग उठाकर ले गए और जंगल में ले जाकर रेप किया.. कई घंटे बाद उसे छोड़ दिया लौट कर घर आने पर परिजनों को नाबालिक के साथ हुई रेप की घटना की जानकारी हुई..जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.. तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है…https://youtu.be/kJPMzpTj6cc
*V/O :*- मामला हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र का है,जहाँ एक 14 वर्षीय लड़की यज्ञ देखने के लिये गयी थी जहाँ यज्ञ से वापस लौटने के दौरान दो अभियुक्तों उसे वहा से ले गए और जंगल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद लड़की वहा से छूटकर भागी और घर जाकर अपनी आप बीती बतायी… जिसकी सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर व थाना ललपुरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़िता के पिता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है.. रेपिस्ट अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं,,