👉#एसपी ने किया थाना रोजा का आकस्मिक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
#शाहजहांपुर।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को थाना रोजा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले कार्यालय में अपराध रजिस्टर और अन्य अभिलेखों की जांच की। थाना प्रभारी से दर्ज मामलों और उनमें की गई कार्रवाई की जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने कागजात को पूर्ण और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। एसपी ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात और मैस का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्रों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, लावारिस वाहनों और माल मुकदमाती का सही
रखरखाव, रजिस्टर संख्या 04 सहित अन्य रजिस्टरों को अद्यतन रखने, हवालात की सफाई और महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई करने और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच
सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने और न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन पर भी बल दिया गया। एसपी ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने, फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
DM Shahjahanpur IG Range Bareilly SP Sha Pro Shahjahanpur Jila Ravi Verma Shahjahanpur Khabar शाहजहाँपुर समाचार MYogiAdityanath