👉#ई-रिक्शों और डग्गामार वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 20 ई-रिक्शों के चालान, 17 सीज
#शाहजहांपुर। #योगी #आदित्यनाथ, #मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार #जिलाधिकारी #शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार, एआरटीओ शांति भूषण पांडेय व प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय द्वारा ई-रिक्शों के विरुद्ध बरेली मोड़ चौराहे, रोडवेज बस स्टैंड व राजघाट पुल पर संयुक्त अभियान चलाकर 20 ई-रिक्शों के चालान किए गए तथा 17 ई-रिक्शों को सीज किया गया। डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान में भी 5 ईको गाड़ियों को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया। एआरटीओ शांति भूषण पांडेय ने बताया कि जनपद में चल रहे अपंजीकृत, डग्गामार वाहनों एवं अवैध ई-रिक्शों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी। बिना डीएल, बिना रजिस्ट्रेशन व नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शों को शत-प्रतिशत सीज कर उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने आमजनमानस से अपनी सुरक्षा हेतु इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।
MYogiAdityanath IG Range Bareilly SP Sha Pro Shahjahanpur Jila