👉#भाजपा सांसद अरुण सागर ने नागर विमानन मंत्री को पत्र देकर जिले में हवाई अड्डा बनाने की रखी मांग
–#नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने सुझाव का स्वागत करते हुए दिया आश्वासन
#शाहजहांपुर भाजपा सांसद अरुण सागर ने दिल्ली में नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू से मुलाकात कर उनको एक पत्र दिया है। जिसमे उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर को शहीदों की नगरी से भी जाना जाता है। यहां गंगा एक्सप्रेस वे पर 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई जा रही है। जिसका कार्य अंतिम चरण में है। सांसद ने मांग की है कि उड़ान योजना के तहत शाहजहांपुर में एक हाइवे अड्डा बनवाया जाए। एयरपोर्ट के निर्माण से आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों को लाभ होगा और इन जिलों का विकास भी होगा। साथ ही विभाग को भी आर्थिक लाभ मिलेगा। विमानन मंत्री ने सांसद द्वारा दिए गए सुझाव का स्वागत करते हुए इस पर गंभीरता से विचार कर जल्द निर्देशित करने का आश्वासन दिया है।सांसद अरुण सागर ने बताया कि भाजपा सरकार में तेजी के साथ पूरे देश मे विकास और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। 36,200 करोड़ रुपये की लागत से 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस वे बन रहा है। जिसका कुछ हिस्सा शाहजहांपुर से भी होकर गुजर रहा है। उन्होंने कहा गौरव की बात है कि शाहजहांपुर में आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने मे मदद करने के लिए हवाई पट्टी भी बनाई जा रही है जिसका निर्माण अंतिम चरण में है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्षेत्रिए कनेक्टिविटी योजना (उड़े देश का आम नागरिक) ने शहरों में उन्नत विमानन बुनियादी ढांचे और हवाई संपर्क के साथ योजना के दृष्टिकोण का पालन करते हुए आम नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा किया जा रहा है। इस योजना का परिणाम है कि क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी में वृद्धि हुई है। वर्ष 2014 में 74 परिचालन हवाई अड्डे थे। अब इसकी संख्या 141 हो गई है। सांसद अरुण सागर ने कहा कि विमानन मंत्री ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक भरोसा दिया है। उम्मीद है कि बहुत जल्द शाहजहांपुर को एयरपोर्ट की सौगात मिल सकती है।
MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh Shahjahanpur Jila Arun Kumar Sagar Shahjahanpur News