👉#वीआईपी ग्रुप के आयोजन में शंखनाद की गूंज से गूंजा हनुमत धाम
–#दिल्ली से आए भगवा ढोल की थाप पर थिरकीं महिलाएं,नव संवत्सर का हुआ स्वागत
#शाहजहांपुर। वी आई पी ग्रुप के शंखनाद कार्यक्रम में आज हनुमत धाम पर शहर लभर से आए लोगों ने एक साथ सैकड़ो शंख बजा कर नव संवत्सर का स्वागत किया । इस दौरान दिल्ली से आए भगवा बैंड पर जमकर लोग थिरके और नव वर्ष के आगमन की खुशियां मनाई । इस अवसर पर देर तक शंखनाद करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय शंख बजाने वालों को पुरस्कार विनीत ज्वेलर्स की ओर से प्रदान किए गए । संघ बजाने वालों को नगद पुरस्कार बीएस पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर शालिनी अग्रवाल द्वारा भेंट किए गए।इस अवसर पर समाज सेवी चंद्रशेखर खन्ना धीरू ने कहा कि सनातनी नव वर्ष के आगमन पर आयोजित इस तरह के अलौकिक एवं अद्भुत कार्यक्रम ने दर्शा दिया है कि नव वर्ष का स्वागत हम सब किस तरह करें ।
उन्होंने कहा कि ग्रुप की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विलुप्त होती शंखनाद की परंपरा को परंपरागत बनाने में अहम भूमिका निभाई है । इस अवसर पर श्री खन्ना ने ग्रुप के पदाधिकारियों में शालिनी अग्रवाल ,सारिका अग्रवाल, रिद्धि बहल, अग्रिम गुप्ता ,बंदिता गुप्ता, हेमा अग्रवाल ,विनोद अग्रवाल ,पार्षद दिवाकर मिश्रा, एवं सभी शंखनाद करने वाले सहभागियों को पटका पहनाकर उनका सम्मान किया।कार्यक्रम प्रभारी संजय अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए दिल्ली से भगवा बैंड लाया गया था ,जिसने वास्तव में कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । इस अवसर पर ग्रुप की कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने कहा कि इस भव्य आयोजन में ग्रुप के प्रत्येक पदाधिकारी ने अपना योगदान दिया है ।
इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।इस अवसर पर ग्रुप के महासचिव सतीश सक्सेना ने कहा कि शंखनाद कार्यक्रम केवल कार्यक्रम ही नहीं बल्कि लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ग्रुप द्वारा किया गया एक प्रयास था।इस अवसर पर भाजपा महानगर जिलाअध्यक्ष शिल्पीगुप्ता,चंद्रशेखरखन्ना ( धीरु भैया) कुलदीप गुप्ता, विनायक अग्रवाल , संजय अग्रवाल, सतीश सक्सेना आरती गुप्ता ,मधु मिश्रा, संध्या गुप्ता, दिवाकर मिश्रा और पुनीत मिश्रा,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा अवस्थी जी, रमन गुप्ता, नीलम गुप्ता अग्रवाल , शील अग्रवाल रेनू गुप्ता नीलम गुप्ता नीति सक्सेना ममता सिंह ममता श्रीवास्तव, नलिनी ओमर , काजल यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष त्रिपाठी ,रवि मिश्रा आदि उपस्थित रहे अंत में ग्रुप की जिला अध्यक्ष दीपमाला रस्तोगी एवं ग्रुप क्रिएटर अभिनय गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद मिश्रा ने किया।