बरेली मोड़ से प्राइवेट वाहन हटवाये जाएं, जिससे रोडवेज बसों को असुविधा ना हो
#मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में बरेली/ शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 की निदेशक मण्डल की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि सिटी बसों हेतु 14 जगह पर इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग प्वाइंट बनाये जाने हैं, जिस पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने हेतु भूमि का चयन करने के निर्देश दिए गए साथ ही पीपीई मॉडल के आधार पर पेट्रोल पम्पों से भी बात करके चार्जिंग प्वाइंट बनाये जाने का भी सुझाव दिया गया।
वही, चार्टड एकाउंटेंट के मानदेय में वृद्धि, टैक्सऑडिटर की नियुक्ति, वैधानिक लेखा ऑडिटर, बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 में टोल फ्री नम्बर लगाये जाने के संबंध में, इलेक्ट्रॉनिक एसी बसों के मेटिनेंस डिपो/चार्जिंग स्टेशन पर फायर हायड्रेट सिस्टम लगाये जाने आदि के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी कि शाहजहांपुर शहर में उत्पन्न जाम के निवारण के सम्बन्ध में क्या कार्यवाही की गयी है, जिस पर जानकारी दी गई कि ई-रिक्शा पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है। 31 ई-रिक्शा कल सीज किये गये हैं। बैठक में निर्देश दिए गए कि बरेली की तर्ज पर शाहजहांपुर में भी अभियान चलाकर ई-रिक्शा सीज किये जाएं और यदि कोई नाबालिग बच्चे ई-रिक्शा चलाते मिलें तो रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जाए और ई-रिक्शा मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाए। बैठक में निर्देश दिए गए कि शाहजहांपुर के बरेली मोड़ से प्राइवेट वाहन हटवाये जाएं, जिससे रोडवेज बसों को असुविधा ना हो। ऐसे रुटों का निर्धारण किया जाए जिन पर ई-रिक्शा चलना बिल्कुल प्रतिबंधित हो। ई-रिक्शा को फीडर सिस्टम की तरह यूज किया जाए।