👉08 #साल का बच्चा हुआ किडनैप,खोजबीन के लिए नवागत एसपी बीमार बूढ़ी डॉग को लेकर पहुँचे मौके पर।
👉#यूपी के #शाहजहांपुर में थाना परौर
क्षेत्र के ग्राम नारायन नगला की घटना,23 मार्च को बकरी चराने गया बच्चा नही लौटा।
👉#आम घटनाओं की तरह पुलिस ने इस मामले में भी दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट,मंगलवार की रात जब घर से कुछ दूरी पर मिली फटी हुई शर्ट तो मचा हड़कंप।
👉#सूचना पर नवागत एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस फोर्स व डॉग स्कॉयड के साथ मौके पर पहुँचे,लेकिन कुछ हासिल नही कर पाए।
👉#हालांकि नवागत एसपी राजेश द्विवेदी ने अपहरण की घटना को सिरे से नकार दिया,मामले के जल्द खुलासे का दिया आश्वासन।
👉#अब बात करें डॉग स्कॉयड की तो ट्रैकर नस्ल के डॉग का काम इन्ही घटनाओं में विशेष तौर पर मदद देता है,लेकिन सरकार की नजर में बेहतर कार्यवाही के लिए बीमार डॉग की भी ड्यूटी लग गयी।
👉#ट्रैकर नस्ल के डॉग शरीर की महक सूंघने में माहिर होता है जब कभी भी किसी घटनाक्रम में लाश ढूढ़ने,चोरी,डकैती या हत्या के मामले में मजबूत साक्ष्य जुटाने में पुलिस को बड़ी मदद मिलती है।
👉#वर्ष 2012 में शाहजहांपुर को जासूसी डॉग के रूप में लूसी मिली,वर्ष करीब 2017 में लूसी बीमार हुई,लेकिन तब जैक ने कमान संभाली।
👉#वर्ष 2022 में जैक की मौत के बाद शाहजहांपुर में जासूसी डॉग की कमी हुई,लेकिन आज तक यह कमी पूरी नही की जा सकी।
👉#हैरत की बात तब हुई जब किसी बच्चे के अपहरण के मामले में खुद एसपी ने शासन व उच्चाधिकारियों की नजर में बेहतर कार्यवाही दिखाने के लिए ऐसे जासूसी डॉग कस इस्तेमाल किया जिसकी क्षमता बहुत पहले खत्म हो चुकी है।
👉#बहरहाल अपहरण किये बच्चे की फटी हुई शर्ट मिलने के बाद पुलिस कई एंगिल पर काम कर रही है लेकिन सफलता अभी भी हाथ नही लगी है।
MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh UP Police Government of UP ADG ZONE BAREILLY IG Range Bareilly DM Shahjahanpur Shahjahanpur Police Shahjahanpur Cdo