मध्य प्रदेश जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा उमरियापान :-
विकासखंड ढीमरखेड़ा के मंगेली राशन दुकान के सेल्समैन द्वारा गरीबों का राशन हड़पने का मामला सामने आया है। सेल्समेन का गरीबों के हक पर डाका अंगूठे के निशान लेकर दो मां का हड़पा राशन पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत के बाद हुई जांच में इसका खुलासा हुआ है।सेल्समैन ने करीब 8 लाख रुपये के राशन की हेराफेरी किया।मामला उजागर होने के बाद राशन दुकान के सेल्समैनों में हड़कंप मच गया है। जांच अधिकारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्रजेश जाटव ने बताया कि मंगेली शासकीय राशन दुकान के सेल्समैन वीरेंद्र गर्ग के द्वारा उपभोक्ताओं के अंगूठे के निशान लगवाने के बाद भी जुलाई-अगस्त माह के राशन का वितरण नहीं किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मंगेली, ज। मुनिया,धनवाही,बिछिया और देमापुर गांव के 39 उपभोक्ताओं से अब तक पूछताछ की गई है। जिसमें सामने आया है सेल्समैन के द्वारा अपने सहायक को उपभोक्ताओं के घर घर भेजकर अंगूठे के निशान लगवा दिए गए है, लेकिन उन्हें दो महीने का राशन वितरित नहीं दिया गया।कई उपभोक्ता ऐसे भी है जिन्हें जुलाई अगस्त के अलावा सितम्बर माह का राशन भी नहीं दिया गया हैं। जांच में सामने आया कि राशन दुकान में जो ऑनलाइन स्टॉक होना चाहिए था उसमें से करीब 300 क्विंटल खाद्यान कम पाया गया। जिसकी अनुमानित लागत करीब 8 लाख रुपये है। जांच अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान उपभोक्ताओं ने बताया कि सेल्समैन के द्वारा नियमित दुकान नहीं खोली जाती है।धनवाही,जमुनिया, बिछिया और देमापुर के उपभोक्ताओं को दो से तीन किलोमीटर दूर मंगेली गांव राशन लेने के लिए चक्कर काटना पड़ता है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि सेल्समैन वीरेंद्र गर्ग के द्वारा अभद्र व्यवहार भी किया जाता है।दुकान पहुँचने पर राशन पर्चियां तक फेंक दी जाती है। बता दें कि ग्राम पंचायत मंगेली अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं ने सेल्समैन के द्वारा उनके अंगूठे के निशान लेकर राशन वितरण नहीं करने और राशन गबन करने का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई में पहुँचकर कलेक्टर से शिकायत किया था।कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मामले पर संज्ञान लिया। जिस पर जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार ने कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी ब्रजेश जाटव से मामले की जांच कराई।
ऐसे ऐसे गरीबों का राशन खाकर सेल्समेन अधिकारी बन गए ऐसे सेल्समेन के द्वारा कोई भी अधिकारी नहीं करकरते कड़ी कार्रवाई इसलिए सेल्समेन अपने मनमानी कर रहे हैं रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन