ट्रेक्टर बिक्री के बाद इनाम को लेकर हुए विवाद में एक की मौत
——————————————-शाहजहाँपुर । ट्रैक्टर बिकने के बाद इनाम को लेकर दो मिस्त्रियों के बीच विवाद उत्पन्न होने से एक मिस्त्री द्वारा दूसरे के सिर पर डंडे से वार कर देने से उसकी मौके पर मौत हो गई । घटना के बाद आरोपी फरार हो गया । चीख पुकार ,शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर जा पहुँचे । सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मिस्री को अस्पताल भेजा । जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई हैं । सीओ ने बताया कि तहरीर मिलते ही उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी । थाना पुवायां के बंडा रोड स्थित ट्रैक्टर एजेंसी की घटना है ।
थाना पुवायां क्षेत्र के नगला गांव के रहने वाले 35 वर्षीय धनपाल मौर्य ट्रैक्टर मिस्त्री थे । वह बंडा रोड पर स्थित सोनालिका ट्रैक्टर एजेसी पर काफी समय से काम करते थे । इसी थाना क्षेत्र में. काशीराम कालोनी के सामने रहने वाला रामप्रताप भी इसी ट्रैक्टर एजेंसी पर साथ ही काम करता है । ट्रैक्टर बिकने के बाद अक्सर ग्राहक अपनी खुशी जाहिर करने के लिए इनाम दे देते हैं ऐसे ही एक ट्रेक्टर बिकने पर मिलने वाले इनाम को लेकर हुए विवाद में रामप्रताप ने डंडा धनपाल मौर्य के मार दिया ,जो उसके सिर ,नाक के पास जा लगा । प्रहार इतना तेज था कि एक डंडे से ही उसकी मृत्यु हो गई । इस बीच मौका पाते ही आरोपी मौके से भाग गया । शोरशराबा सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँचकर पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने लहूलुहान हालत में मिस्री को अस्पताल भेजा । जहां डाक्टर ने उसको मृत घोषित दिया । घटना की जानकारी मिलते रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए । पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है सीओ पुवायां पंकज पंत ने बताया कि एक मिस्त्री ने दूसरे मिस्री पर डंडे से हमला किया है । जिससे उसकी मौत हो गई । शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है । परिजन मौके पर पहुँच गए हैं । तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगा दी गई हैं ।