एंकर _____रत्यौरा से आज निकलेगी
जयभीम शोभायात्रा13अप्रैल को बड़ोखरा से निकलेगी शोभायात्रा।
सूरज सम्राट न्यूज़ से ब्यूरो चीफ- विश्वनाथ प्रताप सिंह
कोराव,प्रयागराज।। कोरांव तहसील के बडोखरा रत्योरा से निकलेगी जयभीम शोभायात्रा। विगत वर्ष कि भांति बाबा साहब डा भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस की पूर्व दिवस यानी 13 अप्रैल को जयभीम शोभा की रत्यौरा से प्रारंभ होगी जो की कोरांव तिराहा होते हुए खजुरी,शैंभा,दर्शन और भगेसर से अरुआरी नहर पुलिया पर समापन होगा।
जयभीम यात्रा के संस्थापक दिनेश चौधरी ने कहा कि इस बार चुनाव को देखते हुए यात्रा के रूट को काफी कम किया गया है यात्रा शामिल हो बहुजन समाज के लोगों सांति व्यवस्था बनाने का अनुरोध किया। https://youtu.be/obxzyfEErfY?si=R4_Hzh4Q_kqyUjio
जयभीम यात्रा के अध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा और आयोजक अमित जैसल ने कहा कि कार्यक्रम शोभा यात्रा में बाबा साहब और माता रमाबाई और भगवान बुद्ध की झाकी रथ पर सवार हो यात्रा की शोभा बढ़ाएगी, उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील किया जय भीम शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोग शामिल हों।
आज बैठक में अध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा,आयोजक अमित जैसल ,सस्थापक दिनेश चौधरी,उपाध्यक्ष पवन सिंघल, उपाध्यक्ष डा कमलेश गौतम गौतम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम अवध कुशवाहा ,रविंदर जैसल(प्रधान), महताब खान,गोलू खजुरी,निर्मला कुशवाहा,बसंत लाल,प्रवीण कुमार,लक्ष्मीकांत कन्नौजिया,रमेश कुमार आदि लोग शामिल रहे ।