नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया बैशाखी पर्व
खालसा, सजना दिवस बैसाखी पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया
मकसूदापुर गुरूद्वारा से नगर कीर्तन यात्रा का शुभारंभ किया गया
शनिवार को गुरुद्वारा मकसूदापुर में बस को फूल मालाओ से सजाकर श्री गुरु ग्रंथ साहब को विराजमान किया गया गुरुद्वारा के ग्रंथी प्रेम सिंह ने अरदास कर नगर कीर्तन का शुभारंभ किया पालकी साहब के आगे केसरी रंग के वस्त्रो में सजे पांच प्यारे चल रहे थे उनके आगे स्प्रे मशीन से पानी का छिड़काव कर रोड को पवित्र किया जा रहा था गुरु ग्रंथ की साहब की पालकी पर संगत फूलों की वर्षा कर रहे थे नगर कीर्तन यात्रा क्षेत्र के गुरुद्वारा अजमतपुर गुरु नानक देव बंडा मोहद्दीनपुर पूर्वी व पश्चिमी नवदिया बकी गहलुईया खपटाझाला बरिबरा फुगनिहाई शीतलपुर बिलसंडा आदि गुरूदारा में नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई शुरसिंह तरन पंजाब से आए बिंदीचंद गातका अखाड़ा टीम के मास्टर गुरमेल सिंह ने शास्त्रविद्या के हैरतअंगेज करतब दिखाकर संगत को निहाल किया नगर कीर्तन यात्रा में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा प्रेम सिंह,गुरविंदर सिंह,सुखदेव सिंह सुखचैन सिंह ,जसविंदर सिंह, आकाश गुरजांत सिंह विक्की इंद्रजीत,महल व बूटा सिंह सिख सागंत मौजूद रही।https://youtu.be/obxzyfEErfY?si=R4_Hzh4Q_kqyUjio
प्रदीप कुमार संवाददाता बंडा