📍 शाहजहाँपुर ब्रेकिंग न्यूज
#तेज़_रफ़्तार_पुलिस_वाहन_से_गौवंश_की_मौत
🚨 थाना कटरा क्षेत्र, जलालाबाद रोड पर दर्दनाक हादसा!
एक तेज़ रफ़्तार प्राइवेट पुलिस वाहन ने तीन गौवंशों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
⚠️ घटना से नाराज़ राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर जाम लगाया।
🪧 सड़क पर मृत गौवंशों के शव रखकर प्रदर्शन किया गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई।
📢 प्रदर्शनकारियों ने सीओ तिलहर ज्योति यादव से लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
🔗 #Shahjahanpur #Gauraksha #UPPolice #MYogiAdityanath #ShahjahanpurNews #AbhishekSaxena