बड़ी खबर शाहजहांपुर आ रही है इस वक्त की बड़ी खबर। पीड़ित युवक ने शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने आप को आग लगाकर जान देने का पूरा प्रयास किया। पेट्रोल छिड़ककर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने खुद को आग के हवाले किया। युवक के आग लगाने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने आग की लपटों से घिरे युवक की आग बुझाकर मेडिकल कॉलेज को रवाना किया। पूरा मामला शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार इलाके के पुलिस कप्तान ऑफिस का है। देखिए शाहजहांपुर अभय प्रताप सिंह की रिपोर्ट
_*✍शाहजहाँपुर✍
_*==================*_
*शाहजहांपुर में फरियादी ने खुद को किया आग के हवाले*
_थाने पर सुनवाई न होने पर एसपी ऑफिस के काट रहा था चक्कर_
_ज्वलनशील पदार्थ से भिगोकर आया था एसपी ऑफिस_
*कार्यालय परिसर में लगा ली आग*
_*बच्चा रो रो कर चिल्लाता रहा – “पापा पापा”*_
_घटना से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप_
_पीड़ित की पत्नी- फरियादी की पिकप चोरी हो गयी थी।_
_*आनन फानन में हॉस्पिटल कराया भर्ती, हालत बेहद गंभीर।*_
*नोट:-वीडियो विचलित कर देने वाली है जरूरत है तभी ओपन करें!*
*@upspnnews24 पर video shear kare like kare comments kare