तेंदुए ने 6 साल की बच्ची को घसीट कर बेरहमी से नोचकर बनाया निवाला*
नकहा खीरी-
ग्राम पंचायत जिगनिया मजरा नौधन गांव में रविवार रात 6 साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ जिसका शव बाद में लगभग डेढ़ किलो मीटर एक गन्ने के खेत में मिला बाद में पहुंचे वन विभाग के अधिकारी तथा क्षेत्रीय लेखपाल शव मिला तो पहचाना करना हुआ मुश्किल शारदा नगर थाने के जिगनिया पंचायत में एक तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर उसे घर से उठाकर बनाया
अपना निवाला ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ग्रामीणों ने बताया है कि नौधन निवासी सुखराम राज की 6 साल की बच्ची मोहिनी रविवार रात सो रही थी घटना रात लगभग 3:00 बजे की है तेंदुए ने घर से उठाकर खेतों की तरफ ले जाकर उसे बेरहमी से नोचकर धड़ से अलग कर दिया