अयोध्या
गरीबों और मजलूमों का शोषण कर रहा है जिला अस्पताल अयोध्या।
इलाज के नाम पर महंगी दवाई लिखकर हो रही है जबरदस्त लूट।
जिला अस्पताल के ओपीडी 16 नंबर में बैठते हैं डॉक्टर विनोद सिंह।
मामूली बीमारी की भी लिखते हैं बाहर की कमीशन वाली हजारों की दवा।https://youtu.be/s3xFcY8AUME?si=9uyxij4fOlP6vLWp
डॉ विनोद सिंह इलाज के नाम पर मरीजों का करते हैं जबरदस्त शोषण।
डॉ विनोद सिंह का बाहर का लिखा परचा हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
सीएमएस एमपी गुप्ता ने डॉ विनोद से मांगा कारण बताओं नोटिस।
सीएमएस का बयान पहले भी कर चुके हैं डॉक्टर को सचेत ना लिखें बाहर की दवा।
स्वास्थ्य मंत्रालय हो या स्वास्थ्य मंत्री नहीं बंद हो रहा है जिला अस्पताल का लूटतंत्र। शासन की मनसा पर पानी फेर रहे डॉक्टर विनोद जैसे लोग। प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर अवैध तरीके से हार्ड का करते हैं इको।
ओपीडी में एक प्राइवेट युवक को बिठाकर किया जाता है पूरा खेल।
जन औषधि एवं सरकारी दावों से नहीं है इनका लेना-देना बाहर के मेडिकल स्टोर से है सेटिंग।
जिला अस्पताल में तैनात हैं वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट विनोद सिंह।
गरीब मरीजों का शोषण कर रहे इस डॉक्टर पर कब होगी कार्रवाई