हमीरपुर :- स्कूल जाने को घर से निकली तीन लड़कियां हुई लापता,
तीनो गायब लड़कियों को हमीरपुर पुलिस ने लगाया पता,
तीनो गायब लड़कियों दिल्ली ले कश्मीरी गेट से हुई बरामद,
तीनो लड़कियों को लेने के लिए परिजन सहित हमीरपुर पुलिस दिल्ली के लिए रवाना,
तीनो गायब लड़कियों को बरामद करने के लिए पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बनाई थी चार टीमें,
तीनो लड़कियां स्कूल में डांसिंग प्रोग्राम में हिस्सा ना लेने से थी नाराज,
परिजनों ने तीनो लड़कियों को डांसिंग प्रोग्राम हिस्सा लेने से किया था मना,
तीनो लड़कियों को बरामद करने के बाद हमीरपुर पुलिस ने राहत की सांस,
थाना मझगांव के जराखर गांव से लापता हुई थी तीनों नाबालिक लड़किया।