स्लग- शिक्षिका के श्रृंगार का वीडियो वायरल, मारपीट पर FIR दर्ज
एंकर- खबर उन्नाव से है जहां शिक्षा के मंदिर से ‘शिक्षिका’ का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। हेड मास्टर शिक्षण कार्य के बजाए रसोई घर मे ‘फेशियल’ करा रही थी। बच्चों को पढ़ाने के स्थान पर खुद को संवारने में मशगूल शिक्षिका को सहायक शिक्षिका का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया है। सहायक शिक्षिका के वीडियो बनाने से खफा हेड मास्टर ने मारपीट कर दांतो से हांथ में काट कर लहूलुहान कर दिया।
सहायक शिक्षिका ने हेड मास्टर की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर आप बीती बताई। पीड़िता ने बीघापुर थाना में हेड मास्टर के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मेडिकल कराकर गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://whatsapp.com/channel/0029VaAHOOYBFLgYDQikoW1b
वी/ओ- बीघापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय दादामऊ में हेड मास्टर के पद पर संगीता सिंह व सहायक टीचर के पद पर अनम खान तैनात है। हेड मास्टर अक्सर विद्यालय में बच्चों का भविष्य संवारने के बजाए खुद का ‘श्रृंगार’ करने में मशगूल रहती हैं। गुरुवार को हेड मास्टर शिक्षण बच्चों को क्लास में पढ़ाने के बजाए रसोई घर मे ‘फेशियल’ करा रही थी ।
बच्चों को पढ़ाने के स्थान पर खुद को संवारने में मशगूल शिक्षिका का सहायक शिक्षिका अनम खान ने वीडियो बना लिया। सहायक शिक्षिका के वीडियो बनाने से खफा हेड मास्टर ने दौड़ाकर मारपीट कर दांतो से हांथ में काट कर लहूलुहान कर दिया। साथ ही शिक्षिका को जान से मारने की धमकी दी। सहायक शिक्षिका ने हेड मास्टर की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर आप बीती बताई है। पीड़िता ने बीघापुर थाना में हेड मास्टर के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले में BSA संगीता सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आय्या है। BEO को विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
बाईट – संगीता सिंह, BSA , उन्नाव
Vo 2- सीओ बीघापुर माया राय ने बताया कि शिक्षिका द्वारा तहरीर दी गई है । जिसमें हेड मास्टर पर मारपीट का आरोप लगाया है । मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । वहीं सहायक शिक्षिका की तहरीर के आधार पर बीघापुर थाना में FIR दर्ज की गई है ।
बाईट- माया राय , सीओ बीघापुर
संवाददाता
रामशंकर वर्मा उन्नाव
मो09935355721