पीलीभीत
शारदा पार खेत पर गए लोगों पर बाघ ने किया हमला. बाघ के हमले से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती*
पीलीभीत कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव रमनगरा निवासी शिवपाली मंडल पत्नी शंकर मंडल उम्र 45 बर्ष अपने पुत्र सूरज और गांव निवासी रविंद्र के साथ शारदा पार अपने खेत पर जा रही थी। https://youtu.be/v9MzG0yrDV4?si=3rfldkH9qzcGo47n
तभी अचानक गन्ने के खेत से निकले एक बाघ ने तीनों लोगों पर हमला कर दिया।हमले में युवक और गांव निवासी ग्रामीण बच गया और महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। महिला के पुत्र और ग्रामीण ने किसी तरह से महिला को बाघ से छुड़ाया पर जब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल महिला को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, घायल महिला के परिजनो ने बताया की जानकारी मिलने के बाद भी वन विभाग टीम मौके पर नहीं पहुंची,
लाइक। शेयर। सब्सक्राइब करें mu You tube channel @upspnnews24