ड्राइवर फोन पर बात करते करते गाड़ी कर रहा था बैक,पिछले पहिये के नीचे आकर बच्चे की मौत।
👉#लोगो ने बच्चे को देख ड्राइवर को लगाई थी आवाजें,बातें करते वक़्त नही सुनाई दी आवाज़।
👉#स्थानीय लोगो ने हादसे के बाद पकड़ा ड्राइवर,पुलिस को सौंपा
#यूपी के शाहजहांपुर में फोन पर बात करने दौरान कार ड्राइव ने तीन साल के बच्चे को कुचल दिया।बच्चे के सिर के ऊपर पहिया निकल गया।जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ड्राइवर ने भागने की कोशिश की तो, स्थानीय लोगों ने उसको पकड़कर बैठा लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में परिवार से जानकारी ली।उसके बाद ड्राइवर को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक बच्चे का परिवार और आरोपी ड्राइवर के बीच बात चल रही है।परिवार तहरीर देगा तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
#चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिजलीपुरा निवासी अजीम का घर के बाहर चाय का होटल है।उनका तीन साल का बेटा उजैन होटल के बाहर गली में खेल रहा था। तभी ड्राइवर ने कार को बैक किया।ड्राइवर फोन पर बात करते हुए कार बैक कर रहा था।स्थानीय लोगों ने उसको चिल्लाकर बताया कि कार के पीछे बच्चा खेल रहा है लेकिन फोन पर बात कर रहे ड्राइवर ने उनकी आवाज नही सुनी।उसके बाद बच्चे के सिर के ऊपर से कार का पहिया निकल गया।बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे के बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों ने उसको पकड़कर बैठा लिया।उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली।उसके बाद ड्राइवर को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।
#स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर अंटा क्षेत्र का ही रहने वाला है।घटनास्थल के सामने एक शादी में ड्राइवर बुकिंग लेकर आया था।खाली जगह पर उसने कार खड़ी कर दी थी।उसके बाद फोन पर बात करते करते ड्राइवर कार बैक करने लगा।तभी खेल रहे बच्चे के उपर पहिया निकल गया।वहीं परिवार पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहा है।
#वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि,सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर भेजा था।परिवार से हादसे के बारे में जानकारी ली है।मृतक बच्चे का परिवार और आरोपी ड्राइवर पक्ष के बीच बातचीत चल रही है।परिवार तहरीर देगा तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh UP Police ADG ZONE BAREILLY IG Range Bareilly DM Shahjahanpur