HRTC सुंदरनगर डिपो आज 9 नवंबर से एक नया रूट शुरू करने जा रहा है। मण्डी से सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर परवाणू के लिए चलेगा और परवाणू में शाम 6 बजे मण्डी के लिए चलेगा। वापसी का रूट औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और नालागढ़ के लोगों को ध्यान में रखते हुए परवाणू से 6 बजे चलाने का निर्धारित किया गया है, सवारियों की सुविधा हेतु समयसरिणी में परिवर्तन भी किया जा सकता है ! ज्ञात रहे परवाणू से मण्डी कोई भी सीधी बस सेवा नहीं थी जिसके लिए सुंदरनगर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक श्री राजकुमार पाठक जी ने महाप्रबंधक ( मुख्य कार्यालय) से इस संदर्भ में बात करके रूट चलाने की बात कही और आज से यह रूट चल पड़ा। इसकी पूरी समयसरिणी जल्द ही निर्धारित करके आपको अवगत करवा दिया जाएगा । धन्यवाद!!
Source:
pawan kumar
Via:
pawan singh