मध्य प्रदेश जिला कटनी
तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र के प्रबंधक, सेल्समैनो ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पर लगाया रुपए मांगने के आरोप
जिला कटनी – वर्तमान में तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र की शासकीय उचित मूल दुकान के विक्रेता सेल्समैन एवं कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सुर्खियों में हैं। सहकारिता विभाग के कर्मचारियों और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का आरोप प्रत्यरोप का दौर चल रहा है। देखना होगा की संबंधित जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या को जांच के दौरान किस मोड़ को ले जाते हैं। कुछ दिन पूर्व कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी बृजेश जाटो ने मंगेली सहकारिता दुकान की जांच कर विक्रेता विरेंद्र गर्ग के ऊपर तकरीबन सात लाख सताषी हजार की राशि का हेरा फेरी की जांच की गई थी। वहीं प्रबंधक संतोष त्रिपाठी विरेंद्र गर्ग संजय पांडे अश्वनी शुक्ला सेल्समैन लल्लू तिवारी सनिल पटेल धरमेंद्र उमेश शर्मा अन्य सहकारी उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं ने एक लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विंकी सिंहमारे को देकर अवगत कराते हुऎ बताया गया है कि कोरोना काल में उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर हितग्रहीयों को खाद्यान्न सामग्री ऑफलाइन वितरण की गई थी जो पी. ओ. एस. मशीन में स्टॉक अंकित है। इस विषय को लेकर कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी बृजेश जाटो द्वारा आये दिन रूपों की डिमांड की जाती है जिन जिन विक्रेताओं ने रुपए नहीं दिये उन विक्रेताओं की दुकानों को टारगेट किया जाता है। खास बात है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं ने कहा मानसिक रूप से कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किया जाता है जो आरोप लगाये गये है निराधार है उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की गई ।, रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन