**उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिरा उर्मिला नर्सिंग होम, सफाई के दौरान गर्भवती की मौत से हड़कंप**
—-बिना पंजीकरण कर रहा था संचालन, पूर्व में बालाजी हॉस्पिटल के नाम से हो चुका है सील
—शव लेकर थाने पहुंचे परिजन, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल
शाहजहाँपुर। सिंधौली थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ पर स्थित नवनिर्मित उर्मिला नर्सिंग होम उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। अस्पताल में सफाई के दौरान गर्भवती महिला की स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और शव लेकर थाने पहुंचे। बरौरा गांव निवासी पप्पू ने बताया कि उनकी पत्नी पार्वती (22) गर्भवती थी और पेट दर्द की शिकायत पर 7 जुलाई को उर्मिला नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां डॉ. रिंकी वर्मा ने सफाई की सलाह दी। परिजनों के अनुसार, प्रक्रिया के दौरान लापरवाही हुई जिससे महिला की आंत बाहर आ गई। हालत बिगड़ने पर उसे शाहजहांपुर और फिर बरेली रेफर किया गया, जहां 10 जुलाई को उसकी मौत हो गई। पार्वती की मौत से आक्रोशित परिजन शव को लेकर सिंधौली थाने पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि बिना किसी पंजीकरण के अस्पताल संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने तहरीर लेकर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों की मानें तो यही अस्पताल पूर्व में पीर ताला मोड़ पर बालाजी हॉस्पिटल के नाम से संचालित हो रहा था। अनियमितताओं और लगातार मिल रही शिकायतों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने इसे सील कर दिया था। अब नाम बदलकर उर्मिला नर्सिंग होम के नाम से दोबारा संचालन शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि उर्मिला नर्सिंग होम का औपचारिक उद्घाटन 11 जुलाई को प्रस्तावित था, जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। लेकिन उद्घाटन से पहले ही मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया था। सवाल यह उठता है कि क्या स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी। जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है। जिले में कई ऐसे अस्पताल, पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड केंद्र बिना मानक और पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं। इनमें प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भी कमी पाई जाती है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। मामले में सिंधौली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर लिया है।