👉#प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान समारोह तथा गोष्ठी का आयोजन
#शाहजहांपुर।भारत की स्वतंत्रता के “अमृत काल” में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक जनपद में विविध कार्यक्रमों के माध्यम से उत्सव के रूप में मनाई जा रही है। इसी क्रम में आज ब्लॉक निगोही के सभागार में “भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान” के अंतर्गत एक भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप रहे। मा० मंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पण कर नमन करते हुए की।
#प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बाबा साहब के जीवन, विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा, “संविधान लागू होने के दिन बाबा साहब मुस्कराए थे क्योंकि उन्होंने भारत के दलितों, पिछड़ों, वंचितों को उनका अधिकार दिलाया। “बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि करोड़ों वंचितों, शोषितों और पिछड़ों की आवाज थे। उन्होंने सबको मतदान का अधिकार दिलाया और सामाजिक न्याय की नींव रखी।”
#पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि “55 वर्षों तक सत्ता में रहते हुए पूर्व सरकारों ने सिर्फ भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा दिया, जबकि बाबा साहब के सिद्धांतों को पीछे धकेलने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि “पूर्व सरकारों ने बाबा साहब को हराने के लिए उनके निजी सचिव को उनके खिलाफ खड़ा किया। बाबा साहब ने साफ कहा था – दलित भाइयों, कांग्रेस के चार आने के सदस्य मत बनो।
उन्होंने आगे कहा कि “डॉ. अंबेडकर केवल किताब लिए एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि उन्होंने एक क्रांति की नींव रखी। भाजपा ने पंच तीर्थ की स्थापना कर उनके योगदान को अमर किया है। बाबा साहब ने स्पष्ट कहा था कि जब भी कोई गरीब सत्ता में आता है, उसे मिलकर निशाना बनाया जाता है – जैसा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हो रहा है।
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा – “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। राजनीतिक सत्ता वो चाबी है जिससे बड़ी से बड़ी समस्याओं का ताला खोला जा सकता है।”
#प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास करती रही है। बाबा साहब को संविधान निर्माता और दलितों का मसीहा माना जाता है।उन्होंने आगे बताया कि बाबा साहब ने, हिंदू कोड बिल का प्रस्ताव रखा, आरबीआई गठन का सुझाव दिया, छुआछूत के खिलाफ आंदोलन चलाया, इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी की स्थापना की, बोम्बे प्रेसीडेंसी का चुनाव लड़ा जहाँ कांग्रेस ने उनके 74,000 वोट अवैध घोषित कर हराया।
#महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए विधायक सलोना कुशवाहा ने कहा कि “पहले महिलाओं को सिर्फ चूल्हा-चौका ही करने के लिए समझा जाता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। चाहे सुरक्षा हो, स्वास्थ्य हो या शिक्षा – हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपने नाम का परचम लहराया है।” उन्होंने स्वयं और पूर्व विधायक शकुंतला देवी को इसका उदाहरण बताया।
#विधायक पुवायां चेतराम ने कहा कि “2017 के बाद जब से भाजपा की सरकार बनी है, हर वर्ग के लिए कार्य हो रहा है। पहले थानों में दलाली, प्रदेश में गुंडागर्दी और बलात्कार जैसी घटनाएं आम थीं, अब प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है।जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा ने कहा कि “भाजपा बाबा साहब के सपनों को साकार करने में जुटी है। पंच तीर्थ की स्थापना और दिल्ली में बड़ा स्मारक इसका प्रमाण हैं। आज भाजपा निचले पायदान तक लाभ पहुंचा रही है।
#गोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष के.सी. मिश्रा, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, पुवायां विधायक चेतराम, पूर्व विधायक पुवायां शकुंतला देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा, जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र पाल, जिला मंत्री एवं संयोजक श्री प्रशांत पटेल, ब्लॉक प्रमुख निमित दीक्षित व ओमप्रकाश, अध्यक्ष हरिनारायण गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यपाल आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।