मेरठ के बहसूमा थाने के अकबरपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और इसे हादसा दिखाने के लिए एक साजिश रची। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, अमित कश्यप की पत्नी रबिता और उसके प्रेमी अमरदीप ने मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने एक सपेरे से 1000 रुपये में एक विषैला सांप (वाइपर) खरीदा और अमित की चारपाई पर रख दिया, ताकि यह लगे कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है। सांप ने मृतक के शरीर को कई बार डंसा भी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस ने जब अमित की पत्नी रबिता से पूछताछ की, तो उसने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल कर ली। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है। यह घटना मेरठ में ही सामने आए सौरभ शुक्ला हत्याकांड की याद दिलाती है, जिसमें पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी और शव को सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया था¹।