शाहजहांपुर में यातायात प्रभारी विनय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट के 158 बाइकों का चालान काटा गया। इनमें दो नाबालिग बच्चों द्वारा चलाई जा रही बाइकें भी शामिल हैं, जिनका चालान कनौजिया तिराहा स्थित एक स्कूल के पास चेकिंग के दौरान किया गया।
*कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:*
– *डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई*: एक बस को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया।
– *चेकिंग अभियान की अवधि*: यह विशेष चेकिंग अभियान 30 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा।
– *कवर किए गए क्षेत्र*: अपंजीकृत, डग्गामार वाहनों और अवैध ई-रिक्शों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– *आवश्यक दस्तावेज*: बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन और नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शों को सीज किया जाएगा।
प्रभारी यातायात ने आम जनता से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक रहें और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। इससे पहले भी शाहजहांपुर में ई-रिक्शा, डग्गामार व बिना हेलमेट वाहन चालकों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया था, जिसमें 30 ई-रिक्शा व 30 बाइक चालान और 7 ई-रिक्शा सीज किए गए थे¹।