Paonta Sahib: तीन दिनों से लापता 21 वर्षीय युवक का सतौन पुल के नीचे मिला शव..
ponta sahib Himachal PradeshMarch 4, 2025
Baldev Krishan
ग्रामीणों ने NH-707 पर किया चक्का जाम, पूछताछ के लिए एक युवक हिरासत में..
O
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत अमरकोट गांव निवासी निखिल (21) का शव आज सतौन पुल के नीचे मिला है। निखिल एक मार्च से घर से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने तीन दिन पहले पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीण ने NH 707 सड़क पर जाम लगा दिया और न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की। परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि निखिल की हत्या हुई हैं। पुलिस जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई कर आरोपी को पकड़े।
सूचना बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ऋषभ शर्मा व डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने ग्रामीणों की बात सुनी और दो दिनों के अंदर मामले को सुलझाने का आश्वासन देकर लगभग एक घण्टे से लगा चक्काजाम खुलवाया।
गौरतलब हो कि निखिल पिछले तीन दिनों से लापता था। युवक के परिजनों ने पुलिस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर युवक को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई थी। युवक के परिजन उसके सही-सलामत घर लौटने की प्रार्थना कर रहे थे। परिजनों ने सोशल मीडिया पर निखिल की फोटो भी शेयर की और लोगों से निखिल को ढूंढने में मदद करने की अपील की।
बताया जा रहा है कि बीती 1 मार्च को निखिल अपने दोस्त के साथ सतौन घूमने गया था। मगर उसके बाद से वो वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और सभी जान-पहचान वालों के यहां निखिल की तलाश की, लेकिन किसी को उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका था। अब निखिल की लाश मिलने से मामले ने नया मोड़ ले लिया हैं। निखिल स्थाई तौर पर उत्तराखंड के विकासनगर का हैं, लेकिन अपने ननिहाल में दादा प्रेम सिंह के यहां अमरकोट में रह रहा था।
डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया हैं।
FacebookTwitterEmailWhatsAppShare