लोकेशन बुलंदशहर रिंकू शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: क़रीब ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद ट्रक में फंसे तीन लोग बाहर निकाले गए।
एक ट्रक के परिचालक की उपचार के दौरान मौत, दो लोगों की हालत नाजुक।
सुबह भीषण सड़क हादसे में बालू से भरे ट्रको की हुई थी आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत।
एक ट्रक में चालक-परिचालक व दूसरे में ट्रक में फंसा था चालक, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद निकाले गए तीनों लोग।
रेस्क्यू कर, तीन जेसीबी व तीन हाइड्रा की मदद से मार्ग से ट्रक हटवाकर यातायात सुचारू किया गया।
अनूपशहर-बुलंदशहर मार्ग पर
जहांगीराबाद क्षेत्र के जटवाई के पास हुआ था हादसा।
Source:
pawan singh
Via:
pawan kumar