संसद में अपने जोशीले भाषणों और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोपों में घिरी हैं.
महुआ मोइत्रा ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और इन आरोपों को प्रसारित करने वाले कई मीडिया संस्थानों पर मानहानि का मुक़दमा किया है.
बीबीसी से बात करते हुए महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि भारत के सबसे बड़े कारोबारियों में से एक गौतम अदानी के ‘ख़िलाफ़ लगातार बोलने’ की वजह से उन्हें ‘ख़ामोश करने की कोशिश’ की जा रही है.
इसी बीच संसद की एथिक्स कमेटी ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. महुआ मोइत्रा का कहना है कि जांच में वो पूरा सहयोग करेंगी.
उन्होंने जानकारियां मीडिया में लीक किए जाने के आरोप लगाते हुए कहा, “मेरा मीडिया ट्रायल किया जा रहा है. एथिक्स समिति को दिए गए कथित शपथपत्र को लीक किया गया है. मीडिया हिट जॉब कर रही है, लेकिन मैं ख़ामोश नहीं रहूंगी.”
YouTube Thumbnail Downloader
पिछले रविवार, यानी 15 अक्तूबर को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों के साथ जब ये विवाद शुरू हुआ था, तब बहुत कम लोगों को अंदाज़ा रहा होगा कि ये मामला इतना बढ़ जाएगा.
महुआ मोइत्रा और निशिकांत दुबे के अलावा महुआ के कथित ‘जिल्टेड एक्स’ अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई, एक ‘हेनरी’ नाम का कुत्ता और अरबपति कारोबारी दर्शन हीरानंदानी भी अब इस विवाद में शामिल हो गए हैं.