दिल्ली : केशव पुरम थाना पुलिस की टीम ने लूट की वारदात छूट जाते हुए दो आरोपियों को गिरफतार किया
https://youtube.com/@upspnnews24?si=uDe3AaEwizcbbnVu : केशव पुरम थाना पुलिस की टीम ने लूट की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपी को गिरफतार किया आरोपियों ने 7 अक्टूबर को राहगीर के साथ मोबाइल फ़ोन की लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए मामले की जानकारी केशव पुरम थाने मे दर्ज़ कराई गई जिसके बाद केशवपुरम थाना पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू की पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया आरोपियों के पास से लूट मोबाइल फोन वारदात में इस्तेमाल किया बाइक भी बरामद किया गया है
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रमन उर्फ़ अमन किशनगंज दिल्ली के रूप मे हुई है दिल्ली पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रमन 14 आपराधिक मामले दर्ज जिसमें लूट, डकैती, स्नैचिंग, शास्त्र अभियान व ऑटो लिफ्टिंग शामिल है दूसरा आरोपी की पहचान वैशाली के रूप के रूप हुईं है जो दिल्ली के करोलबाग का रहने वाला है और उसके ऊपर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं दोनों ही मामले स्नेचिंग के फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है