उद्यान विभाग व वन विभाग की मिली भगत से खुटार में हुआ आम के हरे पेड़ो का कटान
―――उद्यान विभाग ने बेला नवदिया गांव में सूखे पेड़ दर्शाकर जारी कर दिया हरे आम के पेड़ों का परमिट, जिम्मेदार बने अंजान
――― भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही खुटार क्षेत्र की हरियाली
खुटार।वनकर्मियों और वन माफियाओं की मिलीभगत से हरे भरे पेड़ों के कटान का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है।क्षेत्र के गांव बेला नवदिया में हरे भरे पेड़ों को उद्यान विभाग की अनुमति के बगैर वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की सांठगांठ से ठेकेदार ने कटवा दिए। इस संबंध में वन अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है।कि उद्यान विभाग से अनुमति लेकर ही पेड़ों का परमिट जारी किया गया है।उधर उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है की हरे भरे पेड़ काटे जाने की उन्हें कोई सूचना नहीं है और ना ही विभाग से कोई अनुमति ली गई है।आखिर कब इन लकड़ी माफियाओं का क्षेत्र की हरियाली पर आरा चलता रहेगा।एक तरफ सरकार सभी को पेड़ लगाने के लिए जागरुक कर रही है। इधर चंद पैसों के लिए लकड़ी माफिया वन अधिकारियों की मिली भगत से हरे भरे पेड़ खुलेआम कटवा रहे हैं।