सेवा पखवाड़ा एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक संपन्न
खुटार। सेवा पखवाड़ा एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अभियान की कार्यशाला बुधवार को खुटार ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री अनिल गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित का स्वागत किया गया।
इसके साथ ही मंडल अध्यक्ष इंद्र देव पटेल एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी का भी स्वागत हुआ।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित ने आगामी चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर वार्ड संयोजक सर्वजीत वर्मा, महेश योगी, कार्यक्रम संयोजक विजय सिंह, मंडल टीम, शक्ति केंद्र संयोजक, मोर्चों के अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।