शाहजहांपुर: डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड रियो गिरफ्तार
शाहजहांपुर पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फिनटेक साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के जरिए 1 करोड़ 4 लाख 47 हजार रुपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड राजा सेन उर्फ रियो को गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी 21 वर्षीय रियो को एसआईटी, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में रोजा क्षेत्र के दिउरिया मोड़ से पकड़ा गया।
मामले का विवरण
6 से 15 मई 2025 के बीच शाहजहांपुर के शरद चंद्र सक्सेना को निशाना बनाया गया। रियो और उसके गैंग ने खुद को ईडी, सीबीआई अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर व्हाट्सएप कॉल्स के जरिए पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट में रखा। फर्जी दस्तावेज दिखाकर विश्वास जीता और पीड़ित के खातों से 4 खातों में रकम ट्रांसफर करवाई।
ठगी का जाल: क्रिप्टोकरेंसी तक पहुंची रकम
जांच में पता चला कि ठगी की रकम को 9 लेयर में 40 बैंक खातों के जरिए घुमाया गया और अंत में Binance क्रिप्टो वॉलेट में ट्रांसफर किया गया। रियो टेलीग्राम ग्रुप्स के माध्यम से हाई-लिमिट कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट्स उपलब्ध कराता था और बदले में USDT क्रिप्टोकरेंसी में कमीशन लेता था।
अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन
पुलिस को संदेह है कि इस गैंग के तार हांगकांग और सिंगापुर से जुड़े हैं। जांच में अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है, और पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में गहन जांच कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई
गिरफ्तारी एसआईटी प्रभारी सर्वेश कुमार शुक्ला, एसओजी और सर्विलांस टीम ने की। पुलिस ने रियो को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है। इससे पहले इस मामले में सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
साइबर ठगी से बचाव की सलाह
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसी कॉल्स या धमकियों की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन 1530 पर देने की अपील की है।
UP Police