बलरामपुर ब्रेकिंग न्यूज़ बिना लाइसेंस क चल रहे अस्पताल की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की
अस्पताल में कई प्रकार की दवाएं आदि बरामद हुई
टीम ने अवैध अस्पताल को सील कर दिया।
बलरामपुर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश बड़ी कार्रवाई की जा रही है
https://youtu.be/v-PpewXM-To?si=jMb2bc7qOlocjyBj
अवैध अस्पताल को किया गया सील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के मार्गदर्शन में अवैध अस्पताल को किया गया सील
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने गैंसड़ी ब्लॉक के जरवा में स्थित एच ओ पाली क्लीनिक बालापुर को सील कर दिया
अहमद क्लीनिक बालापुर जरवा अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सील किया नोटिस जारी किया गया
डॉक्टर संदीप लाइन बालापुर जरवा अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सील किया नोटिस जारी किया गया
स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के झोलाछाप डाक्टरों में हड़कम्प मच गया
झोलाछाप के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा